सर्दियों में सुबह-सुबह नहीं स्टार्ट होती है स्कूटी? इन Tricks से आसानी से हो जाएगी सेल्फ स्टार्ट

Published : Jan 03, 2021, 05:29 PM IST

ऑटो डेस्क: सर्दियों में कई लोगों को एक ख़ास समस्या का सामना करना पड़ता है। वो है स्कूटी या बाइक का स्टार्ट ना हो पाना। जो स्कूटी या बाइक नॉर्मल टाइम में आसानी से सेल्फ स्टार्ट हो जाती है, वो विंटर्स में सुबह कई बार कोशिश करने पर भी स्टार्ट नहीं होती। इसके बाद लोग काफी देर तक उसे किक मारते हैं, जिसके बाद ही स्कूटी या बाइक स्टार्ट होती है। लेकिन आज हम आपकी इस समस्या को सॉल्व कर देंगे। आज हम आपको कुछ सिंपल उपाय बताएंगे, जिसके बाद आपकी स्कूटी-बाइक विंटर्स की मॉर्निंग में भी आसानी से सेल्फ स्टार्ट हो जाएगी। इस वजह से नहीं होती है स्टार्ट... 

PREV
17
सर्दियों में सुबह-सुबह नहीं स्टार्ट होती है स्कूटी? इन Tricks से आसानी से हो जाएगी सेल्फ स्टार्ट

सर्दियों में सुबह-सुबह किसी काम से बाहर निकलो और आपकी गाड़ी स्टार्ट ना हो, तो चिढ़ना स्वाभाविक है। खासकर अगर आप किसी काम के लिए लेट हो रहे हैं, तब ऐसा होने पर काफी गुस्सा आता है। 

27

लेकिन विंटर्स में बाहर खड़ी बाइक या स्कूटी कई बार स्टार्ट ही नहीं होती। वाहन का सेल्फ स्टार्ट काम नहीं करता और लोगों को काफी देर तक किक मारना पड़ता है। इसके बाद जाकर गाड़ी स्टार्ट होती है। 

37

विंटर्स में कुछ चीजों को इग्नोर करने की वजह से आपको ऐसी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसमें एयर फ़िल्टर पर ध्यान ना देना।अगर एयर फ़िल्टर को लंबे समय से साफ़ नहीं किया जाता है तो ये साफ़ हवा इंजन तक नहीं जाने देती।  

47

इससे बाइक या स्कूटी को सेल्फ स्टार्ट करने में काफी दिक्कत होती है। कोशिश करें कि विंटर्स में एयर फ़िल्टर को साफ़ रखें। इससे इंजन अच्छा परफॉर्म करती है साथ ही ये आसानी से स्टार्ट भी हो जाती है। 
 

57

गाड़ी में इंजन ऑयल को बदलना काफी जरुरी है। ये जितना पुराना होगा, उतना गाढ़ा होगा। ऐसे में सर्दियों में ठंड से ये ऑयल जम जाता है। इस वजह से आपकी गाड़ी स्टार्ट नहीं हो पाती है। इंजन ऑयल को सर्दियों से पहले बदलवा लें।  

67

इसके अलावा अपनी बाइक के स्पार्क प्लग में कार्बन ना जमने दें। अगर ऐसा हो गया तो ये ठीक से स्पार्क नहीं जेनरेट करेगा। नतीजा होगा गाड़ी का आसानी से सेल्फ स्टार्ट ना होना। ऐसे में स्पार्क प्लग को हफ्ते में एक से दो बार साफ़ करते रहे।  

77

सबसे ख़ास चीज, ठंड में कोशिश करें कि स्कूटी या बाइक को घर के अंदर किसी जगह पार्क करें। अगर ऐसा करना बिलकुल पॉसिबल नहीं है, तो गाड़ी  मोटी प्लास्टिक का कवर चढ़ाएं। ताकि अधिक ठंड में बाइक का तापमान ज्यादा ना गिरे।  

Recommended Stories