बारिश में भीगती अक्षरा सिंह ने सेक्सी डांस मूव्स से पवन सिंह की उड़ाई नींद, जोशीले डांस की देखें 7 पिक्स

एंटरटेनमेंट डेस्क,Akshara Singh showed sexy dance moves with pawan singh ।  अक्षरा सिंह और पवन सिंह का का गाना 'हमरा जरी के जानू जब नईखे' यूट्यूब पर धूम मचा रहा है । बारिश सीज़न का ये गाना आप मिस नहीं करना चाहेंगे, इसमें अक्षरा के साथ पवन सिंह ने बेहद रोमांटिक सीन फिल्माए हैं । ये गाना भोजपुरी फिल्म हम हैं लुटेरे ( Ham Hai Lootere ) का है। वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किए गए गाने को अब तक 74 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 'हमरा जरी के जानू जब नईखे' गाने में पवन सिंह ( Pawan Singh ) और अक्षरा सिंह का जोशीला डांस देख फैंस के होश उड़ गए हैं । देखें इस गाने के पिक्स ...

Rupesh Sahu | / Updated: Dec 31 2022, 05:25 PM IST
17
बारिश में भीगती अक्षरा सिंह ने सेक्सी डांस मूव्स से पवन सिंह की उड़ाई नींद, जोशीले डांस की देखें 7 पिक्स

पवन सिंह और अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे दमदार और रोमांटिक कपल्स में शुमार किए जाते हैं । दोनों के बीच कैमेस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आती है।  सोशल मीडिया पर पवन सिंह और अक्षरा सिंह के वीडियो और गाने अक्सर   वायरल हो जाते हैं।

27

'हमरा जरी के जानू जब नईखे' गाना एक बार फिर यूट्यूब पर पॉप्युलैरिटी हासिल कर रहा है। इस गाने में पवन सिंह और अक्षरा सिंह का जोशीला डांस देख फैंस क्रेज़ी हो रहे हैं। 

37

भोजपुरी सांग पर इस कपल ने जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए हैं । नेटिज़न्स को इस कपल का रोमांस बेहद पसंद आ रहा है। दर्शकों ने कॉमेन्ट सेक्शन में अपना प्यार लुटाया है। 

47

वीडियो को अब तक 7.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। अक्षरा सिंह और पवन सिंह की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। दोनों के म्यूजिक वीडियो या फिल्म में दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। 

57

फैंस इस जोड़ी को साथ देखना काफी पसंद करते हैं। वे भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे फेवरेट एक्टर हैं। दोनों के बीच की केमिस्ट्री वाकई कमाल की है, दोनों के एक्सप्रेशन वीडियो को देखने लायक बनाते हैं।

67

भोजपुरी सांग  'हमरा जरी के जानू जब नईखे' को पवन सिंह और इंदु सोनाली ने अपनी आवाजें दी हैं । इस गीत को मनोज मतलबी ने लिखा है, संगीत घुंघरू जी का है। 
 

77

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह  ( Akshara Singh)  और पवन सिंह  ( Pawan Singh ) के बीच गहरी दोस्ती रही  है । एक समय तो ये चर्चा थी कि दोनों जल्द शादी कर सकते है, हालांकि पहली पत्नी की मौत के बाद जब पवन सिंह ने ज्योति सिंह से शादी को तो अक्षरा और पवन सिंह के बीच दूरियां बढ़ गईं । 

और पढ़ें...

कियारा आडवाणी के लिए 'बीवी' से लड़े कपिल शर्मा, बोले- उसके सामने मुझे भैया कहा करो, देखें VIDEO

'PK' में भगवान शिव बने एक्टर ने तोड़ी विवादित सीन पर चुप्पी, जानिए सफाई में आखिर क्या कहा?

अमिताभ बच्चन के नए बिजनेस आइडिया पर मिला 100 करोड़ के इंवेस्टमेंट का ऑफर, VIDEO हो रहा वायरल

मां बनने वाली हैं 39 साल की गौहर खान, 'BIGG BOSS' की पूर्व विजेता ने क्यूट अंदाज में दी खुशखबरी

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos