फिल्म के कुशल निर्देशन की बागडोर सुलझे हुए निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने संभाली है। फिल्म को वीरू ठाकुर ने लिखा है। इसके संगीतकार मधुकर आनन्द व रजनीश मिश्रा, गीतकार प्यारेलाल यादव कविजी, सच्चिदानंद कवच, सत्या सावरकर, आशुतोष तिवारी व संतोष उत्पाती हैं।