आम्रपाली दुबे को देखकर निरहुआ के 'दिलवा में होला गुडगुड़ी', सेक्सी डांस वीडियो हुआ वायरल

एंटरटेनमेंट डेस्क, Amrapali Dubey Nirhua Dilwa Mein Hola Gudgudi sexy dance video went viral   : सिपाही फिल्म से निरहुआ और आम्रपाली दुबे का हॉट रोमांटिक गाना "दिलवा में होला गुडगुड़ी" सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। भोजपुरी संगीत और वीडियो अब यूपी बिहार से निकलकर पूरे देश और विदेशों तक अपनी पहुंच बना चुके हैं। भोजपुरी एक्टर- एक्ट्रेस की एक बड़ी फैन फॉलोइंग बन चुकी है। निरहुआ और आम्रपाली गीत "दिलवा में होला गुडगुड़ी" भोजपुरी श्रोताओं के बीच खूब सुना जा रहा है।  देखें इसके पिक्स और वीडियो...

Rupesh Sahu | Published : Nov 5, 2022 11:29 AM IST / Updated: Nov 05 2022, 05:17 PM IST
17
आम्रपाली दुबे को देखकर निरहुआ के 'दिलवा में होला गुडगुड़ी',  सेक्सी डांस वीडियो हुआ वायरल

YouTube और सोशल मीडिया पर भोजपुरी गाने पॉप्युलर होते हैं। निरहुआ और आम्रपाली का वीडियो सांग "दिलवा में होला गुडगुड़ी" इस समय जमकर वायरल हो रहा है। 

27

निरहुआ और आम्रपाली पर फिल्माए "दिलवा में होला गुडगुड़ी" गाने को खेसारी लाल यादव और हनी बी ने गाया था।  इस  गाने को श्याम देहाती ने लिखा है, संगीत ओम झा ने दिया है।

37

निरहुआ और आम्रपाली के इस बेहतरीन गाने  को 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। निरहुआ और आम्रपाली को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में "पावर पैक कपल" कहा जाता है। 

47

हाई-प्रोफाइल फिल्मों की बदौलत भोजपुरी इंडस्ट्री भी मशहूर हो रही है। इस वीडियो पर पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है।  

57

निरहुआ और आम्रपाली ने अपने पावरहाउस प्रदर्शन से फैंस को चकित कर दिया है। इस गाने को देखने के बाद सिपाही फिल्म को आप जरुर देखना पसंद करेंगे। 

67

दिनेश लाल यादव सांसद बनने के बाद अब अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में अपनी मूवी की शूटिंग कर रहे हैं। वे इस दौरान जनता की समस्याओं का समाधान भी कर रहे हैं। "दिलवा में होला गुडगुड़ी" गाना देखने के लिए ब्लू लिंक पर क्लिक करेंः  (WATCH VIDEO)

77
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos