एंटरटेनमेंट डेस्क, Namrata Malla showed sexy dance with Pawan Singh in 'Lal Ghaghra : भोजपुरी सिनेमा के पॉप्युलर सिंगर पवन सिंह के नए गानों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। वहीं नम्रता मल्ला का तो नाम सुनकर ही उस पर दर्शक टूट पड़ते हैं । पवन और नम्रता किसी गाने या फिल्म में एक साथ दिख जाए तो वह सुपरहिट होने की गारंटी हो जाती है, इन दोनों का साथ देखने की इच्छा रखने वाले दर्शकों का इंतज़ार अब खत्म हो गया है। ' देखें पवन सिंह और नम्रता मल्ला के हॉट डांस की पिक्स और वीडियो...