पहली फिल्म से स्टार बनी रानी चटर्जी को धड़ाधड़ फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे। 2004 में पहली फिल्म के बाद हर साल उनकी फिल्में रिलीज हुई और जबरदस्त हिट भी रही। 2005 में बंधन टूटे ना, 2006 में दामाद जी, 2007 में सीता और मुन्ना पांडे बेरोजगार जैसी फिल्में आई।