वायरल एमएमएस वाली अक्षरा सिंह का सेक्सी भोजपुरी गाना हुआ वायरल, पवन सिंह के साथ बेडरूम में हुई बेकाबू

एंटरटेनमेंट डेस्क । पवन सिंह और अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पावरफुल कपल माने जाते  हैं। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और गाने अक्सर वायरल हो जाते हैं । एक समय था जब दोनों की फिल्मों के टिकट ब्लैक में बिका करते थे। इस कपल की कैमेस्ट्री इतनी रियलस्टिक होती थी कि देखने वालों के पसीने छूट जाते थे। दरअसल दोनों के बीच रील लाइफ के अलावा रियल लाइफ में भी बेहतरीन बॉन्डिंग थी, लेकिन पवन सिंह ने जब ज्योति सिंह के साथ दूसरी शादीकी तो अक्षरा सिंह के सब्र का बांध टूट गया, इसके बाद तो दोनों ने एक दूसरे को देखना तकबंद कर दिया था। हालांकि उनके चाहने वाले दोनों की पुरानी पिल्मों के गाने देखकर अपना मनोरंजन करते हैं। देखें दोनों की फिल्म सत्या का चर्चित गाना   'तानी फेरे दी बलम जी करवतिया' की कुछ पिक्स...  
 

Rupesh Sahu | / Updated: Nov 07 2022, 11:01 AM IST
15
वायरल एमएमएस वाली अक्षरा सिंह का सेक्सी भोजपुरी गाना हुआ वायरल, पवन सिंह के साथ बेडरूम में हुई बेकाबू

भोजपुरी मूवी सत्या के गाने 'तानी फेरे दी बलम जी करवतिया' में पवन सिंह के साथ अक्षरा सिंह का रोमांटिक डांस देख भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के फैन्स हैरान हैं।
 

25

यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर फिल्म सत्या के 'तानी फेरे दी बलम जी करवतिया' का एक सांग एक बार फिर से फैंस को अपनी तरफ खींच रहा है। इस गाने में पवन सिंह और अक्षरा सिंह का जोशीला डांस देख फैंस हैरान हैं ।

35

गाने की बेहतरीन धुन पर दोनों ने शानदार डांस परफॉर्मेंस दी। सोशल मीडिया यूजर्स इस गाने को तेजी से वायरल कर रहे हैं और उन्हें इस कपल का रोमांस बेहद पसंद आ रहा है। अब तक इस वीडियो को 25,425,379 लोग देख चुके हैं।
 (WATCH VIDEO)

45

अक्षरा सिंह और पवन सिंह की जोड़ी को दर्शक बहुत लाइक करते हैं। इस कपल के फैंस दोनों को साथ देखना पसंद करते हैं । ऑन स्क्रीन दोनों का बहुत ही शानदार कनेक्शन है जो वीडियो को देखने लायक बनाता है।

55
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos