5 हजार की कुल संपत्ति के साथ छठे नंबर पर कसबा से हयात असरफ, 6199 रुपये की कुल संपत्ति के साथ जाले के निर्दलीय प्रत्याशी सैयद मोहम्मद माहताब सातवें नंबर पर हैं। आठवें नंबर पर बिहार शरीफ सीट पर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी मिथिलेश पासवान हैं। मिथिलेश ने कुल 8000 की संपत्ति का खुलासा किया है।