फ्रांस के डीयू लैब के डायरेक्टर गिल्स कौपीन ने फोन से सत्यम से बात कर छात्रों को मोटीवेट करने का प्रस्ताव भी भेजा था, जिस पर सत्यम ने अपनी सहमति भी दे दी। वह फ्रांस के छात्रों को भारतीय शिक्षा पद्धति सीखा रहे थे। इतना ही नहीं फ्रांस के ब्रीस्ट शहर में टेलिकॉम डीसी ब्रीटेग्नी में रिसर्च का काम डीयू के लैब निदेशक गिल्स कौपीन व फ्रांसिस्को एन्ड्रयूली के सान्निध्य में भी कर चुके हैं।