इस सीट से लड़ रही हैं 27 साल की करोड़पति कोमल सिंह, सिर्फ 3 घंटे में ही हुआ रिकॉर्ड 25% मतदान

मुजफ्फरपुर/पटना। बिहार में इस बार 243 विधानसभा सीटों पर कई धाकड़, हाई प्रोफाइल और युवा प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इन्हीं में एक नाम कोमल सिंह का है। 27 साल की इस उम्मीदवार की कमाई करोड़ों में है। चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी ने इन्हें मुजफ्फरपुर जिले की गायघाट विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। कोमल की सीट तीसरे फेज में है। 7 नवंबर को यहां भी वोट डाले जा रहे हैं। इस सीट ने शुरुआती वोटिंग को लेकर रिकॉर्ड बना दिया है। लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार में इस विधानसभा सीट पर शुरुआती तीन घंटे में ही रिकॉर्ड वोट पड़े हैं। सुबह 9 बजे तक यहां करीब 25% रिकॉर्ड मतदान हुआ। तीसरे फेज की अन्य सभी 78 सीटों को देखें तो सुबह 9 बजे तक उनका औसत 7.69 प्रतिशत है। कोमल सिंह यहां पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। आइए कोमल सिंह का फैमिली बैकग्राउंड और उनकी करोड़ों में कमाई का राज जानते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 7, 2020 5:57 AM IST
14
इस सीट से लड़ रही हैं 27 साल की करोड़पति कोमल सिंह, सिर्फ 3 घंटे में ही हुआ रिकॉर्ड 25% मतदान

कौन हैं कोमल सिंह? 
कोमल सिंह मजबूत राजनीतिक फैमिली की वारिस हैं। उनके माता-पिता दोनों जनप्रतिनिधि हैं। मां वीणा देवी फिलहाल एलजेपी से सांसद हैं। 2019 के आम चुनाव में वीणा देवी ने वैशाली सीट पर दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को हराया था। कोमल के पिता भी नीतीश कुमार की जेडीयू से एमएलसी हैं।
 

24

किससे मुक़ाबला कर रही हैं कोमल?
गायघाट विधानसभा सीट पर कोमल का मुक़ाबला आरजेडी के सीटिंग विधायक महेश्वर प्रसाद यादव से है। 2015 के विधानसभा चुनाव में महेश्वर ने कोमल की मां वीणा देवी को करीब तीन हजार से ज्यादा मतों से हरा दिया था। तब वीणा देवी बीजेपी की ओर से मैदान में थीं। 

34

कोमल चुनाव जीतीं तो क्या रिकॉर्ड बनेगा?
कोमल सिंह अगर एलजेपी के टिकट पर चुनाव जीत गईं तो एक दिलचस्प रिकॉर्ड बन सकता है। उनके परिवार में तीन सांसद, विधायक और एमएलसी के रूप में तीन जनप्रतिनिधि होंगे। वैसे त्रिकोण में फंसी कोमल सिंह चुनाव जीतने के लिए काफी जूझ रही हैं। दूसरे उम्मीदवार किसी मामले में कोमल से कमजोर नहीं हैं। 

44

कोमल सिंह की पढ़ाई लिखाई और संपत्ति
कोमल सिंह एमबीए हैं। प्रॉपर्टी के मामले में भी कोमल हाईप्रोफाइल हैं। इनकी सालाना आय करीब 7 करोड़ 94 लाख रुपये से ज्यादा है। बैंकों में लाखों रुपये का कैश जमा है। कोमल पर 30 लाख रुपये का भी है। कोमल सिंह की कमाई का जरिया नौकरी से मिलने वाली सैलरी और निवेश है। इन्होंने शेयर मार्केट में खूब पैसे लगाए हैं। निवेश और नौकरी के अलावा बैंक डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज और जमीन से आने वाला किराया भी इस युवा उम्मीदवार की आमदनी का जरिया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos