भाई के खिलाफ भाई ही लड़ रहा चुनाव, एक 5 तो दूसरा 4 बार बना विधायक
जोकीहाट सीट पर दिग्गज नेता रहे तस्लीमुद्दीन के दो पुत्र तस्लीमुद्दीन और सरफराज आलम आमने-सामने हैं। बचा दें कि इस सीट से पांच बार तस्लीमुद्दीन विधायक रहे हैं। जबकि, इसी सीट सरफराज आलम चार बार विधायक बने थे। सरफराज आलम आरजेडी से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, उनके छोटे भाई शाहनवाज आलम एआइएमआइएम के तरफ से चुनावी मैदान में उतरे हैं।