अब अगर बात सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट के चुनावी समीकरण की करते हैं। इस विधानसभा सीट पर यादव और मुस्लिम वोटरों की संख्या अधिक है। ऐसे में उनका झुकाव किसी भी नेता का भाग्य खोल सकता है। राजपूत, कोइरी, ब्राह्मण, रविदास, कुर्मी और पासवान वोटर्स भी प्रत्याशियों की हार और जीत का फैसला करते आए हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में 3.23 लाख वोटर्स वोट करेंगे। जिसमें 1.67 लाख पुरुष मतदाता और 1.55 लाख महिला मतदाता हैं।