KBC में चूक गए थे 7 करोड़ जीतने से; IAS की तैयारी करने वाले बिहार के लाल ने फिर भी जीते थे काफी रुपये

पटना (Bihar) । केबीसी के सीजन 11 में इतिहास रचते हुए एक करोड़ रुपये जीतने वाले सनोज राज ने एक साधारण किसान के बेटे हैं, जो यह साबित कर दिए कि यदि किसी बड़े से बड़े लक्ष्य को पाने का सपना देख लिया जाए तो उसे मेहनत के बल पर पूरा किया जा सकता है। दरअसल बिहार का यह लाल बचपन से केबीसी देखते आ रहा था। जब केबीसी के लिए अप्लाई किया तो उसकी आयु महज 17 साल थी, जबकि शो में पहुंचने के लिए न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए। केबीसी में पहुंचने के लिए उसे आठ साल तक लगातार कोशिश करनी पड़ी, तब जाकर इस सीजन में उन्हें मौका मिला। मगर, जब मौका मिला तो करोड़ पति बनकर ही लौटे। हालांकि सात करोड़ रुपये के जैकपॉट सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए थे।

Asianet News Hindi | Published : Sep 4, 2020 2:47 PM IST / Updated: Sep 08 2020, 02:13 PM IST
17
KBC में चूक गए थे 7 करोड़ जीतने से;  IAS की तैयारी करने वाले बिहार के लाल ने फिर भी जीते थे काफी रुपये

सनोज संयुक्त परिवार में रहते हैं। 12वीं तक की पढ़ाई जहानाबाद से की है। इंजीनियरिंग वर्द्धमान यूनिवर्सिटी, पश्चिम बंगाल से की। वह आईएएस बनना चाहते हैं। इसके लिए तैयारी भी कर रहे हैं। वो कविताएं भी लिखते हैं। भोजपुरी और मैथिली के लोकगीत सुनते हैं। घूमना उन्हें बेहद पसंद है। 

27

सनोज ने केबीसी में अमिताभ बच्चन को बताया था कि उन्होंने जीवन में कभी महानगर नहीं देखा था। उन्होंने जहानाबाद से अपनी पढ़ाई की है। बाद में उन्होंने वर्धमान के एक कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई की। 

37

सनोज राज ने नवम्बर 2015 में उन्होंने टाटा कंसल्टेंसी ज्वॉइन की।असिस्टेंट कमांडेंट की तैयारी के लिए 2018 में नौकरी से रिजाइन कर दिया। दिल्ली में रह कर वह यूपीएससी की तैयारी करने लगे। कुछ ही दिनों पहले सनोज का सेलेक्शन असिस्टेंट कमाडेंट के पद पर हुआ। सेलेक्शन के दो-तीन दिन बाद ही उन्हें केबीसी से फोन भी आ गया। 
 

47

सनोज 7-8 साल से इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए ट्राई कर रहे थे। आखिरकार उनकी कोशिश रंग लाई और अगस्त 2019 में उन्हें केबीसी से बुलावा आया। वह उस समय दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। पहले तो लगा दोस्त मजाक कर रहे हैं। लेकिन, जब सामने वाले ने डिटेल बताया तो भरोसा हुआ।
 

57

सनोज राज बताते हैं कि जब पहली बार अमिताभ बच्चन को देखा था तो उनके हाथ-पांव फूल गए। वह बुरी तरह नर्वस हो गए। जिसे अमिताभ बच्चन ने इसे नोटिस किया था और बड़े ही प्यार और अपनत्व से वो उनसे मिले थे।

67

सिविल सर्विस की तैयारी करना सनोज के काम आया। वह कहते हैं सिविल सर्विस की तैयारी करने की वजह से मेरा जीके मजबूत हो गया था। इसीलिए मुझे अलग से कोई और तैयारी नहीं करनी पड़ी।

77

सनोज राज कहते हैं कि वह उस पल को याद कर यकीन नहीं कर पाते, क्योंकि कौन बनेगा करोड़ पति के हाट सीट पर बैठने के एक घंटे पहले तक उनके पास कुछ भी नहीं था। लेकिन, एक घंटे के अंदर ही मैं करोड़पति बन गया था। ये किसी चमत्कार से कम नहीं लग रहा था। अमिताभ ने जब कहा कि आप एक करोड़ जीत चुके हैं उस पल को मैं कभी भी नहीं भूल सकता। इसने मेरी पूरी जिंदगी बदल दी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos