पटना (Bihar) । केबीसी के सीजन 11 में इतिहास रचते हुए एक करोड़ रुपये जीतने वाले सनोज राज ने एक साधारण किसान के बेटे हैं, जो यह साबित कर दिए कि यदि किसी बड़े से बड़े लक्ष्य को पाने का सपना देख लिया जाए तो उसे मेहनत के बल पर पूरा किया जा सकता है। दरअसल बिहार का यह लाल बचपन से केबीसी देखते आ रहा था। जब केबीसी के लिए अप्लाई किया तो उसकी आयु महज 17 साल थी, जबकि शो में पहुंचने के लिए न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए। केबीसी में पहुंचने के लिए उसे आठ साल तक लगातार कोशिश करनी पड़ी, तब जाकर इस सीजन में उन्हें मौका मिला। मगर, जब मौका मिला तो करोड़ पति बनकर ही लौटे। हालांकि सात करोड़ रुपये के जैकपॉट सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए थे।