मुजफ्फरपुर (Bihar) । बॉलीवुड एक्टर सुशांत (Bollywood actor Sushant) की तरह भोजपुरी फिल्म एक्टर अक्षत उत्कर्ष (Actor Akshat Utkarsh) की मुंबई ( Mumbai) में हुई संदिग्ध हाल में मौत मामले में नई बात सामने आई है। उनके पिता के मुताबिक एक्ट्रेट स्नेहा चौहान (Actress Sneha Chauhan) भी रूम पार्टनर थी, जो शादी का दबाव रही थी। लेकिन, बेटे के तैयार न होने पर उसकी हत्या करा दी। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता पिता की तहरीर को लेकर जांच करने की बात कह रही है। बता दें कि अक्षत उत्कर्ष के परिवार का बिहार की राजनीति से गहरा नाता था।