Published : Oct 02, 2020, 10:09 AM ISTUpdated : Oct 02, 2020, 11:34 AM IST
कैमूर (Bihar) । पड़ोसी राज्य में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रेप (rape) की घटनाओं के बाद अब बिहार में भी दरिंदगी की डरा देने वाली खबर आई है। जहां बदमाशों ने किशोरी के साथ गैंगरेप (Gangrape) करने के बाद उसे मिट्टी में जिंदा दबाने की कोशिश की गई। हालांकि घटना पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ में जुटी हुई है। यह घटना गुरुवार की शाम की बताई जा रही है।
चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी घास काटने गई थी। जहां बदमाशों ने उसे दबोच लिया। आरोप है कि उन्होंने पहले हाथ-पैर बांधा। (प्रतीकात्मक फोटो)
25
ग्रामीणों के आरोपों के मुताबिक किशोरी ने बताया कि उसे बदमाशों ने नशीली दवा पिलाकर गैंगरेप किया। घटना को अंजाम देने के बाद उसे कीचड़ में ही मुंह के बल मिट्टी में दबा दिया, ताकि उसकी मौत हो जाए। (प्रतीकात्मक फोटो)
35
गांव के किसी व्यक्ति की नजर पड़ने पर लोगों को घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद वे किशोरी की जान बचाए। साथ ही आक्रोशित होकर चक्का जाम कर दिए। वहीं, सूचना पर एसडीपीओ सुनीता कुमारी के नेतृत्व में पहुंची।
45
पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। साथ ही पीड़िता के बयान के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
(प्रतीका्तमक फोटो)
55
बताते हैं कि जब पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को अपने साथ ले जाने लगी तब, गुस्साए ग्रामीणों ने बदमाशों को पुलिस की गाड़ी से खींचकर उनकी पिटाई कर दी। (प्रतीकात्मक फोटो)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।