अमिताभ बच्चन भी हो गए थे KBC में बिहारियों की प्रतिभा के कायल, ये है करोड़ों जीतने वालों की पूरी लिस्ट

पटना (Bihar) । 'कौन बनेगा करोड़पति' ( KBC) और बिहार का गहरा नाता है। टीवी के इस सबसे मशहूर गेम शो में बिहार की हस्तियों का जलवा पूरा देश देख चुका है। अब तक बिहार की कई हस्तियां यहां करोड़ों की कैश प्राइज़ जीतकर जा चुकी हैं। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) शो की मेजबानी करते हैं। "बिहार के लाल" सीरीज में आज आपको गेम शो में करोड़ों जीतने वाले बिहार  की हस्तियों से मिलवाते हैं।  


(बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनावी हलचल के बीच हम अपने पाठकों को 'बिहार के लाल' सीरीज में कई हस्तियों से रूबरू करा रहे हैं। इस सीरीज में राजनीति से अलग उन हस्तियों के संघर्ष और उपलब्धि के बारे में बताया जा रहा है जिन्होंने न सिर्फ बिहार बल्कि देश दुनिया में भारत का नाम रोशन किया।)

Asianet News Hindi | Published : Sep 15, 2020 2:03 PM IST / Updated: Oct 16 2020, 01:47 PM IST
16
अमिताभ बच्चन भी हो गए थे KBC में बिहारियों की प्रतिभा के कायल, ये है करोड़ों जीतने वालों की पूरी लिस्ट

'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें सीजन में गौतम कुमार झा ने 1 करोड़ रुपए जीता था। वह मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड स्थित गंगद्वार गांव के निवासी हैं। उनके पिताअरविंद कुमार झा वरिष्ठ वकील हैं। गौतम ने मधुबनी के रामकृष्ण महाविद्यालय से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की थी। इसके बाद देहरादून और आईआईटी धनबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद गौतम रेलवे में इंजीनियर के पद पर काम कर रहे हैं।

(फाइल फोटो)
 

26


सनोज राज बिहार के जहानाबाद के रहने वाले हैं। वो 11वें सीजन के पहले करोड़पति बने थे। उन्होंने वर्धमान के एक कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई की। इसके बाद 2 वर्ष से सहायक कमांडेंट के पद पर नौकरी कर रहे हैं। इनके पिता किसान हैं।  

(फाइल फोटो)

36


सीजन 5 में सुशील कुमार ने 5 करोड़ रुपये जीते थे। सुशील मनरेगा में 6 हजार रुपये की नौकरी पर काम करते थे। वो बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतीहारी के रहने वाले हैं। सुशील कुमार केबीसी विनर में काफी चर्चित रहे हैं।

(फाइल फोटो)

46


पटना के रहने वाले अनिल कुमार सिन्हा ने केबीसी-5 में एक करोड़ रुपए जीते थे। अनिल कोलकाता यूनियन बैंक में मैनेजर हैं।
(फाइल फोटो)

56


गया जिले के बेलागंज के निवासी अजीत कुमार ने भी केबीसी में एक करोड़ जीते थे। वह पेशे से जेल अफ़सर हैं और केबीसी में आने के लिए 18 साल से प्रयास कर रहे थे। अमिताभ बच्चन ने भी अजीत कुमार के दृढ़ विश्वास की तारीफ की थी। साथ ही कहा था कि आपने जिस तरह से गेम खेला ये अतुलनीय है।
(फाइल फोटो)

66


बिहार की बेटी शर्मिष्ठा डे ने भी केबीसी सीजन 11 में 6.40 लाख रुपये जीतकर बिहार का नाम रौशन किया था। वह केबीसी सीजन 11 के 11वें हफ्ते में पहली महिला प्रतिभागी बनी थीं। 

(फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos