..तो जनता की अदालत में पति तेजप्रताप यादव के खिलाफ न्याय मांगेंगी ऐश्वर्या राय, बढ़ सकती है RJD नेता की मुश्क

पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में कई सीटों पर सबसे ज्यादा रोचक मुकाबला होगा। इनमें जेडीयू (JDU) के कब्जे वाली हसनपुर (Hasanpur) सीट भी शामिल है। जहां आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को खूब समर्थन मिल रहा है। वे इतने उत्साहित हैं कि कोरोना (Corona) के संक्रमण तक से नहीं डर रहे हैं और भीड़ जुटाने में लगे हैं। वहीं, यादव वोट बैंक की बहुतला वाले इस सीट को अपने कब्जे में बनाए रखने के लिए जेडीयू भी इमोशनल (Emotional) कार्ड खेल सकती है। इसके लिए तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को खड़ा कर सकती है, जिसके लिए उनके पिता चंद्रिका राय (Chandrika Rai) तैयार भी हैं, जो बेटी के साथ हुए अन्याय का बदला लेना चाहते हैं। बता दें कि ऐश्वर्या से तेज प्रताप तलाक (Divorce) चाहते हैं और वे इसके लिए कोर्ट में केस भी दायर किए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2020 4:30 AM IST / Updated: Oct 01 2020, 05:27 PM IST

15
..तो जनता की अदालत में पति तेजप्रताप यादव के खिलाफ न्याय मांगेंगी ऐश्वर्या राय,  बढ़ सकती है RJD नेता की मुश्क

ऐश्वर्या राय से तलाक लेने के लिए दायर किए गए केस के बाद से महुआ सीट पर तेजप्रताप का विरोध काफी बढ़ गया। इस वजह से वो 90 किमी दूर समस्तीपुर जिले के हसनपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन, यहां भी उन्हें जीत के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। हालांकि इस समय अपने पक्ष में भीड़ को देखकर उनका हौसला बुलंद हैं।
(फाइल फोटो)

25

बताते चले कि हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में यादव वोट बैंक का दबदबा रहा है। साल 1967 के बाद से यहां हमेशा यादव जाति के ही विधायक रहे हैं। जिसे देखते हुए तेज प्रताप यहां से चुनाव लड़ने के लिए आए हैं। मगर, इस सीट पर पहले से ही जेडीयू का कब्जा है। ऐसे में एनडीए मौजूदा स्थिति देखते हुए तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या को ही उनके सामने उताकर इमोशनल कार्ड खेल सकती है। यदि ऐसा हुआ तो इस सीट पर मुकाबला काफी रोचक हो जाएगा। 
(फाइल फोटो)

35

बता दें कि बीते दो विधानसभा चुनाव से जीत रहे जेडीयू के राजकुमार राय भी यादव जाति से ही हैं। वहीं, अगर ऐश्‍वर्या को पार्टी यहां से मैदान में उतारती है, तो उन्हें दूसरी सीट पर शिफ्ट किया जा सकता है नहीं तो विधान परिषद भी भेजा जा सकता है। हालांकि इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है
(फाइल फोटो)

45

बेटी ऐश्वर्या के साथ अन्याय होने पर लालू परिवार से नाराज चंद्रिका राय आरजेडी छोड़कर जेडीयू का दामन थाम लिए हैं। वे अपने दामाद तेजप्रताप के खिलाफ खुलकर बोलते नजर आते हैं। उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि तेज प्रताप व उनके भाई तेजस्‍वी कहीं से भी चुनाव लड़ें, उनकी हार तय है। इससे यह माना जा रहा है वे लालू परिवार के खिलाफ इमोशनल प्रचार करने को तैयार हैं। 
(फाइल फोटो)

55

तेजस्वी यादव ने भी इस इमोशनल कार्ड की काट के रूप में अपने बड़े भाई तेज प्रताप की चचेरी साली डॉ. करिश्मा राय को साथ लिया है। जिन्हें बीते दिनों आरजेडी की सदस्यता ग्रहण कराई गई है। माना जा रहा है कि वो चंद्रिका यादव और उनकी बेटी ऐश्वर्या के खिलाफ तेज प्रताप और लालू परिवार का पक्ष रखेंगी। आवश्यकता पड़ने पर अपने पारिवारिक संबंधों का भी सहारा लेंगी। लेकिन, वह इसमें कामयाब हो पाती ही हैं यह तो वक्त ही बताएगा।
(फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos