लालू प्रसाद यादव ने दोपहर बाद ट्वीट कर लिखा है-"उठो बिहारी करो तैयारी, जनता का शासन अबकी बारी"। उन्होंने आगे लिखा-बिहार में बदलाव होगा, अफसर राज खत्म होगा, अब जनता का राज होगा। ऐसे में साफ हो गया है वह जेल से ही पार्टी के नेताओं गाइड करते रहेंगे, जबकि इस बार चुनावी समर में आरजेडी की बागडोर तेजस्वी यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेता संभालेंगे।