मीडिया रिपोर्ट्स मानें तो भोला यादव ने जिस सूची को लेकर आरजेडी सुप्रीमो को दिखाए थे, उसमें अपने प्रत्याशियों के चयन के साथ महागठबंधन से सीट शेयरिंग का फी फॉर्मूला तय किया गया है, जिसके मुताबिक आरजेडी ने अपनी तरफ से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले को 13, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को छह और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को चार सीटों तथा कांग्रेस को 60 विधानसभा तथा एक लोकसभा सीट का ऑफर दिया है। लेकिन, कांग्रेस और सीपीआइ एमएस माले इस पर तैयार नहीं है।