बता दें कि एक परिवार, बिहार पर भार का नारा वाली होर्डिंग दो दिन पहले लगी थी। उस होर्डिंग में जेल में बंद लालू प्रसाद यादव और बाहर राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव तथा मीसा भारती को दिखाया गया था। होर्डिंग में लालू को सजायाफ्ता कैदी नंबर 3351 बताते हुए नारा दिया गया- एक ऐसा परिवार, जो बिहार पर भार।