पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के एग्जिट पोल (Exit poll) के नतीजों को मानें तो महागठबंधन की सरकार बननी तय हैं। ऐसे में तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे। हालांकि एनडीए अभी इस बात को मानने को तैयार नहीं है और 10 नवंबर को चुनाव परिणाम चौंकाने वाले आने का दावा कर रही है। दूसरी ओर महागठबंधन की ओर जश्न मनाने का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में हर कोई तेजस्वी यादव के बारे में प्रोफाइल जाना चाहता है। जिसके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं। जी हां बताते हैं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव पहले राजनीति में नहीं आना चाहते थे। 9वीं पास तेजस्वी यादव के पहले क्रिकेट खेलते थे। लेकिन, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वे ऐसे समय में बिहार की राजनीति में इंट्री लिए, जब कई राज्यों में बीजेपी (BJP) और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की लहर चल रही थी।