पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को छिटपुट घटनाओं के बीच संपन्न हो गई। 71 सीटों के लिए 1065 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 12 ऐसे प्रत्याशी भी हैं, जिनका मुकाबला दिलचस्प हो गया है। वहीं, इनमें तीन प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जिनपर पूरे देश की नजर टिकी हुई है, हालांकि 8 मंत्रियों की हार-जीत बिहार की सियायत का भी फैसला करेगा, क्योंकि कुछ सीटों पर दलों के लिए प्रतिष्ठा बन गए हैं। इतना नहीं, कुछ के लिए यह अस्तित्व की भी लड़ाई है। इनपर देवरानी-जेठानी तक आमने-सामने चुनावी मैदान में हैं। जिनके बारे में हम आज आपको विस्तार से बता रहे हैं।