हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के मुताबिक इमामगंज से जीतन राम मांझी, बाराचट्टी से ज्योति देवी जो कि मांझी की समधीन हैं भी चुनाव लड़ेंगी। मखदुमपुर सीट से उनके दामाद देवेंद्र मांझी चुनाव लड़ेंगे। इनके अलावा कुटुंबा सीट से अजय भुइंया, कसबा से राजेंद्र यादव और टेकारी सीट से अनिल सिंह चुनाव लड़ेंगे।