भोजपुर पुलिस ने अरूण यादव को लेकर तैयार की गई अपनी रिपोर्ट में कहा था कि विधायक पर पहले से ही 13 संगीन मामले दर्ज हैं। विधायक ने अवैध तरीके से काफी संपत्ति बनाई है, लिहाजा उस संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए। पुलिस ने पीएमएलए एक्ट के तहत विधायक के 12 करोड़ की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव दिया भी दिया है।