बता दें कि इसके पहले भी तेज प्रताप यादव की कई अनोखी तस्वीरे भी सामने आ चुकी हैं। वे भूख लगती है तो सत्तु खा लेते हैं। उन्होंने चुनावी जनसंपर्क के दौरान हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के अहिलवार पंचायत में सत्तु खाते तस्वीर ट्वीट करते हुए ठेठ अंदाज में लिखा है कि पटना हो या हसनपुर, वे सत्तु तो खाते ही रहते हैं।