पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Assembly Elections) में महागठबंधन की मुश्किलें इन दिनों कुछ बढ़ गई है। सीट शेयरिंग को लेकर चल रहे सहयोगी दलों से बातचीत के बीच वीआइपी अध्यक्ष मुकेश साहनी (VIP President Mukesh Sahni) ने महागठंधन के सामने दो बड़ी शर्तें रखकर सबकों परेशानी में डाल दिया है। दरअसल सरकार बनने पर खुद को डिप्टी सीएम (Deputy CM) बनाने और चुनाव में 25 सीट की मांग कर ली हैं। खुद को सन ऑफ मल्लाह बताने वाले ने साहनी ने कहा है कि महागठबंधन से जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) और उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के जाने के बाद पार्टियां कम हो गई हैं, इसलिए उनकी 25 सीटों की मांग व डिप्टी सीएम पद पर दावेदारी का मजबूत आधार है। जिननके बारे में अब हर कोई जानना चाहता है। बता दें कि पिछले चुनाव में भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ हेलीकाप्टर से 40 सभाओं में हिस्सा लेने वाले मुकेश साहनी ने 'देवदास' (Devdas) और 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) जैसी फिल्मों के लिए डिजायन का काम कर चुके हैं, जो सेट्स काफी लोकप्रिय हुए।