मतदान केंद्रों पर तैनात जवान कुछ इस असहाय मतदाताओं की मदद भी कर रहे हैं। वहीं, सीआरपीएफ ने अपने ट्टीट पर कई तस्वीरें भी शेयर की है। साथ ही लिखा है कि अँधेरे का जल जाना जरूरी था, सूरज का निकल जाना जरूरी था। मैंने देखा है इंसान को बस इंसान बनकर, मेरे दिल का पिघल जाना जरुरी था ।