Published : Nov 03, 2020, 12:50 PM ISTUpdated : Nov 03, 2020, 05:12 PM IST
पटना ( Bihar ) । बिहार आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व रहा। कोरोना काल के बीच यहां विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 94 सीटों पर वोटिंग हुई। 8 सीटों पर मतदान शाम 4 बजे तक चला, जबकि अन्य सीटों पर शाम 6 बजे तक। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बावजूद इसके छिटपुट घटनाएं हुई। बता दें कि इस चरण के चुनाव में 1463 उम्मीदवारों मैदान में हैं। वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव समेत नीतीश सरकार के 4 मंत्रियों की प्रतिष्ठा इस चुनाव में दांव पर लगी है। दूसरी ओर निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों को बहुत ही अच्छे तरीके से सजाया है, जिनकी शानदार तस्वीरों को हम आपको दिखा रहे हैं।
बिहार में एक बूथ पर बने सेल्फी प्वाइंट पर मतदान करने के बाद अपनी सेल्फी लेते पति-पत्नी।
215
आदर्श मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए लगाया गया टेंट।
315
आदर्श मतदान केंद्र पर पहले मतदान करने वाले वोटर को प्रमाण पत्र देते मतदान अधिकारी।
415
पटना में आदर्श मतदान केंद्र पर पहले मतदान करने वाले वोटर को प्रमाण पत्र देते मतदान अधिकारी।
515
एक आदर्श मतदान केंद्र पर कोरोना काल के गाइड लाइन का पालन कराने के लिए कुछ इस तरह से की गई व्यववस्था।
615
वोट करने के बाद आदर्श मतदान केंद्र पर ऐसे सेल्फी लेता एक मतदाता।
715
सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मतदान के लिए कतार में खड़ी महिलाएं।
815
एक मतदान केंद्र को कुछ इस तरह से सजाया गया है।
915
मतदान केंद्र पर बनाई गई रंगोली।
1015
आकर्षक तरीके से सजाया गया मतदान केंद्र। बुजुर्ग मतदाता को पहले मतदान करने पर प्रमाण पत्र देते मतदान अधिकारी।
1115
मतदान केंद्र को कुछ इस तरह से सजाया गया।
1215
सेल्फी प्वाइंट पर अपनी फोटो खींचवाता मतदाता।
1315
बुजुर्ग महिला मतदाता को इस तरह बूथ पर ले जाता जवान।
1415
दिव्यांग मतदाता को इस तरह बूथ पर ले जाता जवान।
1515
कोरोना काल में पीपीई किट में ड्यूटी के लिए रवाना किए जा रहे स्वास्थ्य कर्मचारी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।