पटना (Bihar) । बिहार की राजनीति में जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) और उनकी पत्नी व कांग्रेस की नेता रंजीता रंजन (Ranjita Ranjan) का बड़ा नाम है। लेकिन, उनके बेटे सार्थक रंजन (Sarthak Ranjan) का अलग ही सपना है। वो राजनीति (Politics) की जगह क्रिकेट (Cricket) को ही अपना करियर बनाने में लगे हैं। जिनके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं।
पप्पू यादव के दो बच्चे हैं, बेटी दिल्ली में रहकर पढ़ाई करती है जबकि बेटा सार्थक रंजन क्रिकेटर है। बहुत कम लोगों को इस बारे में पता होगा कि सार्थक दिल्ली अंडर-19 क्रिकेट टीम के उपकप्तान भी रह चुके हैं। (फाइल फोटो)
26
पप्पू यादव की पत्नी का नाम रंजीत रंजन है। 2014 में इस पॉलिटिकल कपल ने 8 करोड़ रुपए की संपत्ति डिक्लेयर की थी। इसमें बेटे सार्थक रंजन के नाम 2.1 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई गई थी।(फाइल फोटो)
36
क्रिकेटर बेटे की वजह से कई बार पप्पू यादव का नाम चर्चाओं में रहा है। उन्हें पूरा भरोसा है कि वो एक न एक दिन देश के लिए जरूर खेलेंगे। सार्थक ऑलराउंडर हैं। (फाइल फोटो)
46
सार्थक रंजन तब सुर्खियों में आए थे जब दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 जोनल टूर्नामेंट के लिए चुनी गई दिल्ली की टीम में सलेक्ट कर लिया था। (फाइल फोटो)
56
सार्थक रंजन ने दो मैच भी खेल लिए थे। इसमें जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 20 गेंद में 31 रन की पारी खेली थी और सेना के खिलाफ 17 गेंद में 25 रन बनाए थे। (फाइल फोटो)
66
सार्थक की मां को हार्ले डेविडसन बाइक चलाना पसंद है। वो 2014 में हार्ले लेडीज क्लब की मेंबर भी थी। 2016 में वुमन्स डे के मौके पर वो संसद हार्ले डेविडसन बाइक ड्राइव कर पहुंची थीं। उन्होंने यह बाइक 2015 में खरीदी थी।(फाइल फोटो)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।