आरजेडी में हैं सबसे ज्यादा प्रत्याशी करोड़पति
एडीआर और बिहार इलेक्शन वॉच के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार आरजेडी के पास हैं। पहले चरण में राजद 41 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिसमें 39 उम्मीदवार (95 प्रतिशत) करोड़पति हैं। जेडीयू के 35 में से 31 (89 प्रतिशत) प्रत्याशियों के पास करोड़ों की संपत्ति है। वहीं, भाजपा के 29 में 24 प्रत्याशी (83 प्रतिशत), लोजपा के 41 में 30 प्रत्याशी (73 प्रतिशत), कांग्रेस के 21 में से 14 प्रत्याशी (67 प्रतिशत) और बसपा के 26 में से 12 प्रत्याशी (46 प्रतिशत) करोड़पति हैं।
(फोटो में आरजेडी के तेजस्वी यादव)