पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव की 248 सीटों पर तीन चरण में चुनाव हो रहा है। 3733 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें से एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने 3722 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस बार करोड़पति उम्मीदवारों की तादाद में साल 2015 के मुकाबले 2020 में आठ फीसदी अधिक है। जी हां 2020 में जहां 33 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि 2015 में 25 प्रतिशत उम्मीदवार ही करोड़पति थे। इतना ही नहीं बिहार विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 1.72 करोड़ रुपये है। कांग्रेस के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति सबसे अधिक है।