नीतीश ने कहा कि 15 साल पति-पत्नी का राज था, तो सामूहिक नरसंहार होते थे, जो लोग आज बोल रहे हैं, उन्हीं के राज में क्राइम को संरक्षण मिलता था। पुरानी और आज की फोटो देख लीजिए। यह लोग इतने दिनों तक राज कर रहे थे। वोट तो ले लेते थे। लेकिन, कितना काम किया था? हमने कब्रिस्तान से लेकर मंदिरों की घेराबंदी करवाई।