CM कैंडिडेट, सबसे स्टाइलिश नेता; क्या है ब्लैक मैचिंग ड्रेस का राज? पुष्पम प्रिया चौधरी ने दिया ऐसा जवाब

Published : Sep 07, 2020, 05:19 PM IST

पटना (Bihar) । रातोरात सीएम कैंडिडेट बनकर बिहार समेत देश की राजनीति में सुर्खियां बटोरने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी अपने ब्लैक ड्रेस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर वो एक ही कलर के ड्रेस को क्यों पहनती हैं। यहां तक कि कोरोना काल में उनका मॉस्क भी ब्लैक है। नालंदा में पुष्पम ने वहां अपने राजनीतिक विजन के साथ सिर से पांव तक काले कपड़ों में रहने का राज भी खोला।

PREV
17
CM कैंडिडेट, सबसे स्टाइलिश नेता; क्या है ब्लैक मैचिंग ड्रेस का राज? पुष्पम प्रिया चौधरी ने दिया ऐसा जवाब


पुष्पम प्रिया चौधरी जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और विधान परिषद के सदस्य रह चुके विनोद चौधरी की बेटी हैं। मूल रूप से दरभंगा की हैं और इससे पहले लंदन में रहती थीं।
 

27

ट्विटर पर साझा जानकारी के मुताबिक पुष्पम ने इंग्लैंड के द इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज यूनिवर्सिटी से एमए इन डेवलपमेंट स्टडीज और लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए किया है।
 

37

पुष्पम ने अपनी राजनीतिक पार्टी "प्लूरल्स" बनाया है। वो खुद इसकी मुखिया हैं। उनकी पार्टी का लोगो पंखों वाले घोड़े का है।
 

47

पुष्पम प्रिया चौधरी अपने ब्लैक ड्रेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। वो कहती हैं बिहार को बेहतर बनाने की जरूरत है और बेहतर संभव है।
 

57

ड्रेस को लेकर पुष्पम ने कहा कि अगर हम ब्लैक ड्रेस पहनते हैं तो सीएम नीतीश कुमार क्यों उजला ड्रेस पहनते हैं? संविधान में कोई ड्रेस कोड नहीं होता है। अगर हमारी पार्टी जीत कर आती है तो हम दूसरे राज्यों की तरह इस राज्य को भी विकसित और समृद्ध बिहार बनाएंगे।

67

बताते चलें कि एक टीवी चैनल से बातचीत में पुष्पम के पिता और जद (यू) नेता बिनोद चौधरी ने कहा था कि पुष्पम बालिग लड़की है। अपने फैसले ले सकती है और उसने सोच समझकर ही फैसला लिया होगा। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही रहूंगा।

77

पुष्पम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में तीन दिवसीय दौरे पर हैं। वो कई गांवों में घूम-घूमकर जनसंपर्क अभियान कर लोगों से समर्थन देने मांग रही हैं। साथ ही जनसंपर्क अभियान कर सरकार की खामियों को गिनवा रही हैं।

Recommended Stories