मांझी को कॉलेज के दिनों की एक लड़की आशा का नाम आज भी याद है। आशा, मांझी पर फिदा थीं। एक दिन उसने कहा कि हमारे पिता जी आपसे मिलना चाहते हैं, जिसके बाद वो उनसे मिलने गए। लड़की के पिता ने मांझी से कहा कि तुम अपने नोट्स आशा को दे दिया करो, इसके बदले हम तुम्हें 25-50 दे दिया करेंगे। अब इसे लड़की के प्रति आकर्षण कहिए या पैसा का। मांझी ने पढ़ाई में बहुत मेहनत की और जो पहली कापी होती थी उसे लड़की को दे दिया करते थे।
(फाइल फोटो)