भाजपा,जदयू, हम और वीआईपी के गठबंधन एनडीए ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही सीएम फेस घोषित किया है। लेकिन, राजद, कांग्रेस और तीन वामदलों के महागठबंधन ने तेजस्वी प्रसाद यादव तो छह दलों को मिलाकर बने ग्रांड डेमोक्रेटिक सेकुलर एलायंस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा और प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन ने पप्पू यादव को अपना सीएम फेस घोषित किया है। दूसरी ओर प्लुरल्स नाम से नई पार्टी बनाने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी ने भी खुद को अगला सीएम फेस घोषित कर रखा है। उधर, चिराग पासवान ने खुद को कभी सीएम उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, लेकिन उनकी पार्टी ने उन्हें सीएम पद का दावेदार बताया है।