नीतीश को CM बनने से रोकने के लिए पप्पू ने चली नई चाल,तेजस्वी का रास्ता बंद करने को शुरू किए ये काम

पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly elections) में तीसरा मोर्चा भी बन गया है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को सीएम बनने से रोकने के लिए जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने पीडीए (प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन) बनाने की घोषणा कर दी है। इस गठबंधन में तीन पार्टियां शामिल भी हो गई हैं। उनका दावा है कि दो दिनों में और पार्टियां इस गठबंधन में शामिल हो जाएंगी। इसके लिए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) से बात चल रही है, जबकि लोजपा (LJP) और कांग्रेस (Congress) को भी आने का ऑफर दिया जा रहा है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि यदि ऐसा हुआ तो आरजेडी (RJD)का रास्ता भी बंद हो सकता है और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Sep 28, 2020 11:23 AM IST / Updated: Sep 29 2020, 03:34 PM IST
15
नीतीश को CM बनने से रोकने के लिए पप्पू ने चली नई चाल,तेजस्वी का रास्ता बंद करने को शुरू किए ये काम

पीडीए में चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता वाली आजाद समाज पार्टी, एमके फैजी के नेतृत्व वाली सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी यानी एसटीपीआई और बीपीएल मातंग की बहुजन मुक्ति पार्टी शामिल हुई है।
 

25

पप्पू यादव ने नीतीश से नाराज चल रहे लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान को भी अपने खेमे में करने की कोशिश किया है। इस संबंध में उन्होंने कहा भी है कि लोजपा और कांग्रेस को भी इस गठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया गया। अगले दो दिन कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की भी घोषणा की जाएगी।

35

जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि उनकी बात राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से भी हो रही है। उनका भी इस गठबंधन में स्वागत है। दो दिनों में इस गठबंधन में और पार्टियां शामिल होंगी।

45


पप्पू यादव ने सत्ताधारी एनडीए और महागठबंधन को निशाना बनाते हुए कहा कि 30 साल का यह महापाप अब खत्म होना चाहिए। इसी लिए पीडीए का गठन किया गया है। 
 

55

आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जहां भी न्याय की लड़ाई लड़ी जाएगी, वह वहां जाएंगे। यह गठबंधन सांप्रदायिक ताकतों और जातीय हिंसा को रोकने के लिए बनाया गया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos