पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) की 243 सीटों पर तीन चरण में वोटिंग होनी है। दूसरे चरण में तीन नवंबर को 94 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन का दौर समाप्त हो गया है। लेकिन, इस चरण का मुकाबला सभी दलों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि जहां सत्ताधारी दल एनडीए (NDA) के चार मंत्री (Minister) इसी चरण में मैदान में हैं। वहीं, महागठबंधन की ओर से सीएम फेस तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) सहित कई बड़े चेहरे भी किस्मत आजमा रहे हैं। जिनमें कांग्रेस (Congress) की ओर से एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Actor Shatrughan Sinha) के बेटे लव कुमार (Luv Kumar), तो एलपीजी अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) के भाई और चाचा तक शामिल हैं। ऐसे में इन सीटों पर जीत हासिल करना संबंधित दलों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है, जिनके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं।