भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल सुशील मोदी ने तीसरे सवाल में लिखा है कि तेजस्वी यादव बतायें कि जिस फेयर ग्रो नामक कंपनी से उनके परिवार का नाम जुड़ा, वह क्या एक फर्जी कम्पनी थी? कोलकाता के जिस पते पर कंपनी रजिस्टर्ड कराई गई थी, वहां ऐसी कोई कम्पनी नहीं पाई गई। क्या राजद बिहार के दस लाख युवाओं को ऐसी फर्जी कंपनियों में नौकरी देने वाला हैं?