बिहार में ये हैं दूसरे चरण के टॉप 5 अमीर कैडिंडेट, जानिए किसके पास है कितनी दौलत

पटना (Bihar) । बिहार में आज दूसरे चरण के लिए 94 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में कुल 1461 प्रत्‍याशी मैदान में हैं। जिनके बारे में हर कोई जानने की कोशिश कर रहा है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे चरण के पांच सबसे रईस प्रत्‍याशियों में सबसे ज्‍यादा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। जिनकी संख्‍या तीन है, जबकि आरजेडी और जेडीयू का एक-एक प्रत्‍याशी इस लिस्‍ट में है। खास बात ये है कि बीजेपी का एक भी प्रत्‍याशी रईसों की इस लिस्‍ट के टॉप-5 में जगह नहीं पा सका है। जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 1, 2020 11:42 AM IST / Updated: Nov 03 2020, 07:33 AM IST

16
बिहार में ये हैं दूसरे चरण के टॉप 5 अमीर कैडिंडेट, जानिए किसके पास है कितनी दौलत


बताते चले कि बिहार विधानसभा के 243 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव हो रहा है। पहले फेस का चुनाव हो चुका है, जबकि दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर और फिर 7 नवंबर को मतदान वोटिंग होगी। इसके बाद 10 नवंबर को मतगणना होगा।
 

26

संजीव सिंह दूसरे चरण के सबसे धनवान प्रत्‍याशी हैं, जो कांग्रेस के टिकट पर वैशाली विधानसभा सीट से मैदान में हैं। उन्‍होंने अपने नामांकन के एफ‍िडेव‍िट में अपनी सम्‍पत्ति 56.6 करोड़ बताई है। बता दें कि संजीव सिंह कांग्रेस के राज्‍य आईटी सेल के अध्‍यक्ष भी हैं। 
 

36


हाजीपुर विधानसभा सीट पर आरजेडी के उम्‍मीदवार देव कुमार चौरसिया हैं। वह जदयू के प्रदेश महासचिव भी थे। लेकिन करीब एक साल पहले उन्‍होंने जदयू से रिश्‍ता तोड़ कर राजद ज्‍वाइन कर लिया था और अब चुनाव मैदान में हैं। देव कुमार ने अपनी कुल सम्‍पत्ति 49.3 करोड़ रुपये घोषित की है।

46


सबसे अमीर प्रत्याशी की सूची में मुजफ्फरपुर जिले में पारु विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्‍मीदवार अनुनय सिन्‍हा तीसरे नंबर पर हैं। जिन्होंने अपनी कुल सम्‍पत्ति 46.1 करोड़ रुपए घोषित की है। 
 

56

अजीत शर्मा इस मामले में चौथे स्थान पर हैं। जिन्‍होंने अपनी कुल सम्‍पत्ति 43.2 करोड़ रुपये घोषित कर रखी है। बता दें कि वह कांग्रेस के टिकट पर भागलपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

66


सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर सुनील कुमार हैं, जो बिहार के पूर्व डीजीपी रह चुके हैं। उन्‍होंने अपनी कुल सम्‍पत्ति 42.3 करोड़ रुपये घोषित की है। बता दें कि वो गोपालगंज जिले की भोरे विधानसभा सीट पर जेडीयू के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं।
(फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos