आरजेडी से अलग होने के बाद साधु ने अब तक कई बार अलग-अलग पार्टियों से लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ा, मगर शायद लालू का साथ छूटने के बाद साधु यादव की किस्मत ही उनसे रूठ गई है। साधु यादव का पूरा नाम अनिरुद्ध प्रसाद यादव है। इस बार वो गोपालगंज जिले में तेजस्वी यादव की राह का रोड़ा बने हैं। साधु गोपालगंज विधानसभा सीट पर बसपा के टिकट पर मैदान में हैं। वो आरजेडी विधायक के रूप में इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।