पटना (Bihar) । बिहार में विधानसभा चुनाव हाइटेक तरीके से होगा। आज सीएम नीतीश कुमार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फॉर्मूले पर जदयू के ऐप से अपनी पहली वर्चुअल चुनावी रैली ‘निश्चय संवाद’ को संबोधित किए। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यू की पहली रैली योजनाओं को समर्पित रही, लेकिन हर योजना की बात करते समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी राज से उसकी तुलना किसी न किसी रूप में जरूर की। नीतीश ने 2 घंटा 56 मिनट भाषण दिया। इस दौरान एक बार लालू यादव का नाम लिया बता दें कि नीतीश कुमार के संबोधन को लाइव देखने की व्यवस्था की गई थी। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के अलावा सभी प्रखंडों, पंचायतों, शहरों, हाट-बाजार और चौक-चौराहों पर जदयू नेताओं ने टेंट लगाकर टीवी स्क्रीन, प्रोजेक्टर और एलईडी लगाए गए थे। टेंट भी लगाए गए थे, जिसमें कुर्सी लगी थीं और चाय-नाश्ते का भी बंदोबस्त नेताओं-कार्यकर्ताओं ने किया। वहीं, पार्टी का दावा रहा कि देश के किसी भी राजनीतिक दल का यह अपनी तरह का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है। इसके जरिये बड़ी वर्चुअल रैलियों से लेकर छोटी सार्वजनिक एवं प्राइवेट वीडियो मीटिंग की जा सकेगी। आइए जानते हैं नमो ऐप से कैसे अलग है जदयू का यह ऐप।