केली बंगला तीन एकड़ में बना है। इसमें में चार बड़े-बड़े कमरों के साथ वाशरूम, डाइनिंग हॉल, ड्रॉइंग रूम, बरामदा, गैरेज और नौकरों के रहने का कमरा है। बंगले के अहाते में साफ-सुथरा हरा-भरा लॉन भी है। बंगले में चार सरवेंट भी काम करते हैं। इन्हें रिम्स मैनेजमेंट भुगतान करता है। (फाइल फोटो)