पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Polls) को लेकर अब सनसनीखेज आरोपों का दौर भी शुरू हो चुका है। इस कड़ी में लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी आरजेडी (RJD) की ओर से टिकट के बदले दावेदारों से पैसे मांगने के आरोप लगे हैं। जिस फोन नंबर से पैसे मांगे जा रहे हैं वो कभी पूर्व मुख्यमंत्री और लालू की पत्नी राबड़ी देवी (Rabari Devi) के आवास पर लगा था। आरजेडी ने पूरे मामले के पीछे विरोधी दलों पर बदनाम करने के लिए साजिश का गंभीर आरोप लगाया है। उधर, बीजेपी ने दलित नेता शक्ति मलिक की हत्या को लेकर लालू परिवार से सवाल पूछे हैं।