एक और गुमनाम पोस्टर काफी चर्चा में आया था। इसमें लालू को जेल में बंद दिखाया गया था। लालू के साथ पत्नी राबड़ी देवी, बेटा, तेजप्रताप और तेजस्वी के साथ बेटी को फीचर किया गया था। कौन किस पद पर है यह भी दर्शाया गया था। लालू के वंशवाद पर निशाना साधते हुए फोटो के साथ लिखा था- "एक ऐसा परिवार जो बिहार पर भार-सजायाफ़्ता कैदी नंबर 3351"