इससे पहले शुक्रवार को अनिल साधु ने ट्वीट कर ससुर के निधन पर दुख जताया था। पारिवारिक फोटो साझा करते हुए उन्होंने लिखा था- "पितातुल्य स्वर्गीय रामविलास पासवान मेरी उंगलियों को पकड़ कर आपने राजनीति की रपटीली राहों पर चलना सिखाया था। मुझे हिम्मत, ताकत और हौंसला देने वाले आप। आज आपकी संसार यात्रा समाप्त हो गई। निःशब्द हूं। स्तब्ध हूं। इस दुख का कोई अंत नहीं। इस रात की कोई सुबह नहीं। आप हमेशा याद आएंगे बाबूजी। आपकी कमी हमेशा हमारे पूरे परिवार को खलती रहेगी।" (बेटी आशा, दामाद अनिल साधु और पोते के साथ पासवान)