50 साल राजनीति में सक्रिय रहे रामविलास पासवान, बेटे चिराग से कम थे धनवान, छोड़ गए इतने करोड़ की संपत्ति

Published : Oct 09, 2020, 06:24 PM IST

पटना (Bihar ) । केंद्रीय मंत्री और लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान  (Ram Vilas Paswan,) का निधन हो गया है। वे करीब 50 साल से राजनीति में सक्रिय रहे और इस समय राज्यसभा सदस्य थे। बताते हैं कि उनकी संपत्ति 1.42 करोड़ बताई जाती है। हालांकि उनसे ज्यादा की संपत्ति उनके बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan,)के पास हैं, वो 6 कंपनियों के मालिक थे और उनके पास 1.84 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। जिसके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं।

PREV
15
50 साल राजनीति में सक्रिय रहे रामविलास पासवान, बेटे चिराग से कम थे धनवान, छोड़ गए इतने करोड़ की संपत्ति

रामविलास पासवान पटना यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएट थे और एमए भी किए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्यसभा नामांकन के समय उन्होंने अपने पास 1 करोड़ 42 लाख की संपत्ति होने की जानकारी अपने हलफनामा में दी थी। इसमें से 1.6 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 21.30 लाख रुपये के जेवर हैं।

(फाइल फोटो)

25

रामविलास पासवान ने अपने एफिडेविड में यह भी बताया था कि करीब 82 लाख रुपए उनके बैंक खाते में जमा हैं। इसके अलावा उनके पास 22 लाख रुपए की खेती की जमीन और 13 लाख रुपए कीमत की साधारण जमीन है

(फाइल फोटो)

35

अगर बात करें चिराग पासवान की तो वो छह कंपनियों के मालिक हैं और वो इस समय जमुई से सांसद भी है। उनके पास 1.84 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। पटना में 90 लाख का एक बंगला है।
(फाइल फोटो)

45

लोकसभा चुनाव 2019 में दाखिए किए गए हलफनामें के मुताबिक उनके पास 90 लाख का स्वयं अर्जित सम्पत्ति के रूप में श्रीकृष्णा पुरी में खरीदा गया एक घर है। जिसके भूखण्ड का क्षेत्रफल 5512 वर्ग फीट के करीब है। लेकिन, मकान 3307 वर्गफीट में बना है। इसके अलावा चिराग के पास 2015 मॉडल का एक जिप्सी और 2014 मॉडल का फॉर्चुनर है।
(फाइल फोटो)

55

बताते चले कि रामविलास पासवान ने दो शादी की थी। पहली पत्नी राजकुमारी देवी उनके पैतृक आवास पर ही रहती हैं। पहली पत्नी से दो बेटियां हैं, आशा और ऊषा,जबकि दूसरी शादी एयर होस्टेस पत्नी रीना से की थी, जिनसे चिराग पासवान और एक बेटी है। रीना दिल्ली में ही रहती हैं। (फाइल फोटो)

Recommended Stories