ये पोस्टर पटना के अलग-अलग चौराहों पर लगा हुआ है। इसमें आरजेडी (RJD) चीफ लालू को सजायाफ्ता कैदी नंबर 3351 के रूप में जेल में बंद दिखाया गया है। बड़े अक्षरों में स्लोगन लिखा है- "एक ऐसा परिवार, जो बिहार पर भार।" पोस्टर में लालू (Lalu Yadav) के साथ उनके परिवार के चार और लोग हैं। पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabari Devi), सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharati), दोनों बेटे तेजस्वी (Tejaswi Yadav) और तेजप्रताप (Tejpratap Yadav) हैं।