बताते चलें कि दिल्ली में रघुवंश प्रसाद सिंह का इलाज चल रहा था। वो एम्स (AIIMS) में भर्ती थे। लेकिन 13 सितंबर को उनकी ज्यादा तबियत खराब हुई और निधन हो गया। निधन से पहले रघुवंश बाबू ने अस्पताल से ही लालू यादव को इस्तीफा भेजा था। बाद में लालू (Lalu Yadav) और नीतीश (CM Nitish Kumar) को लिखी उनकी चिट्ठी भी सामने आई।