गोपालगंज (Bihar) । भारतवंशी वैवेल रामकलावन (wavelramkalawan ) हिंद महासागर के द्वीपीय देश सेशेल्स के राष्ट्रपति बने हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेशेल्स चुनाव आयोग के प्रमुख डैनी लुकास ( Danny Lucas) ने रविवार को कहा कि वैवेल रामकलावन को 54 फीसद मत मिले हैं। उन्होंने डैनी फॉरे को मात दी है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वैवेल रामकलावन को सेशेल्स का राष्ट्रपति निर्वाचित किए जाने पर बधाई दी। बता दें कि वैवेल रामकलावन का बिहार में बरौली प्रखंड के परसौनी (Parsauni) गांव से गहरा कनेक्शन है। वो दो साल पहले इस गांव भी आए थे और तब बोले थे वे यहां का प्यार कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने अगली बार फिर आने का वादा किया था। यह भी कहा था कि अब आएंगे तो राष्ट्राध्यक्ष बनकर।