विजय के अलावा परिवार में कोई सदस्य ग्रेजुएट नहीं है। पिता मैट्रिक तो भाई सिर्फ इंटर पास हैं। ऐसे परिवेश में उन्होंने बीडी ईवनिंग कॉलेज, पटना से इंटर के बाद बिहार विवि के देवचंद कॉलेज, हाजीपुर से 2008 में बीएससी की डिग्री ली थी। उसी साल तेजपुर विश्वविद्यालय में मास्टर ऑफ साइंस में अध्ययन के लिए प्रवेश परीक्षा दी थी और टॉपर बने थे।
(फाइल फोटो)